Awesome Image
Awesome Image

Trinetra Har Har Mahadev Seva Simiti (Reg.)

त्रिनेत्र हर हर महादेव सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य एवं संपूर्ण सेवादारों का एक ही लक्ष्य होता है कि श्री अमरनाथ यात्रा पर आए सभी यात्रियों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर उनके खाने-पीने व रात्रि विश्राम की व्यवस्था कर सभी शिव भक्तों की यात्रा सुखद एवं यादगार बनाने हेतु समिति द्वारा लंगर लगाकर यात्रियों को सेवा प्रदान की जाती है और यह समिति का कर्तव्य एवं धर्म है और यह तभी संभव है जब आप के द्वारा दिए हुए प्यार व सहयोग एवं सर्व श्रेष्ठ मार्गदर्शन के द्वारा यह धर्म यज्ञ संपन्न हो पाता है तो आइए हम संकल्प लें इस धार्मिक कार्य को एक उच्च स्थान प्रदान करें

Awesome Image

श्री प्रमोद पचौरी जी

समिति सचिव ( प्रधान जी)